
दिनांक 30 नवम्बर 2011 को प्रातः कालीन में कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, सितारगंज की बालिकाए शैक्षिक भ्रमण के लिए निकली जिसमे 50 बालिका एवं चार स्टाफ शामिल थे | बस द्वारा बालिकाओ ने भ्रमण किया, भ्रमण बड़ा आनंदित था सभी लोगो ने बड़े उत्साह के साथ सफ़र तय किया| सांय कालीन बेला में दिल्ली शहर के सेक्टर 15 में द्वारिका पहुचे जहाँ सी0 सी0 आर0 टी0 के छात्रावास में सभी को एक एक बैड मिला | खाने की व्यवस्था सी0 सी0 आर0 टी0 के मैस में संपन्न हुई | यह बालिकाओ के लिए भोजन में दाल, रोटी सब्जी, दही, चावल, सलाद, अचार की व्यवस्था थी | दुसरे दिन सभी नहा धोकर नाश्ता करने के बाद भ्रमण को चले गए | सबसे पहले अध्यापको की देख रेख में छात्राओ ने लोटस टेम्पल देखा, लोटस टेम्पल के अन्दर बहुत शांति थी तथा बच्चो ने वहाँ मन में प्रार्थना की |
लोटस टेम्पल कमल के फूल के आकार में बना हुआ हैं, जो सभी को बहुत भाया और एक सुन्दर अनुभव रहा |aaj dinak
Comments are closed.