सी0 सी0 आर0 टी0 दिल्ली, क़ुतुब मीनार भ्रमण


क़ुतुब मीनार देश की राजधानी दिल्ली के महरोली स्थित क़ुतुब मीनार देखने जब हमारी बालिकाओं का दल शैक्षिक भ्रमण पर पहुंची तो सभी उसकी ऊंचाई देखकर दांग रह गए | नवाब कुतुबुद्दीन अली ऐबक द्वारा निर्माण करवाई गयी | यह इमारत पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है वही क़ुतुब मीनार के बाहर स्थापित लौह स्तम्भ भी देखते ही बनता है कहा जाता है कि इस स्तम्भ को जो दोनों हाथो के मध्य जकड़ ले उसकी मुराद अवश्य पूरी होती है, बच्चो ने भी पूरी मेहनत की लेकिन सफल नहीं हो पाए |